वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर बाजार के उत्तरी छोर पर देर सांय टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार अखिलेश 45 वर्ष की मौत हो गयी जबकि साथ मे बैठा धर्मेंद्र 30 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया ।
बताया जाता है मझगवां खुर्द थाना जलालपुर जौनपुर निवासी अखिलेश अपनी बाइक पर अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र के साथ अपने घर से पिंडरा बाइक का क़िस्त जमा करने आ रहा था तभी फूलपुर बाजार में जौनपुर की तरफ से आ रही टैंकर को ओवर टेक करते समय चपेट में आ गया । दोनो बाइक सवारों को गंभीर चोटे आयी सूचना पर पहुची पुलिस उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा लायी जहाँ अखिलेश की मौत हो गयी । मृतक दो भाई में बड़ा था इसको 3 लड़की एक लड़का है ।मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुची पीएचसी पर पत्नी नीतू सहित परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया था ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ) वाराणसी