चंदौली/ डीडीयू नगर- अलीनगर थाना क्षेत्र के संगति गांव के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढावल गांव निवासी मनोज कुमार 30 वर्ष जिला चिकित्सालय चतुर्थ कर्मचारी के पद के पद पर तैनात था। गुरुवार को मुगलसराय साईं जी का दर्शन कर बाइक से 6.30 बजे शाम अपने घर वापस लौट रहा था । जैसे ही संगति गांव के समीप पहुंचा की पीछे से ओवरटेक कर रही एक टैंकर के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे टैंकर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही ग्रामीणो द्वारा टैंकर को आग लगाने की सूचना पे स्थानीय थानों को सूचित कर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अगली कार्यवाई में जुट गयी।
रिपोर्ट,, रंधा सिंह चन्दौली,,,,,