भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला
राजस्थान-बाड़मेर| राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ टीम वर्क के जरिए आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना निर्धारित समयावधि एवं अनुमानित लागत में पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा आमजन को बिजली,पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्वक ढ़ग से लोकसभा चुनाव करवाने के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन टीम भावना से कार्य करते हुए बाड़मेर के बेहतरीन विकास की दिशा में कार्य करेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियो के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल्याणकारी योजनाओ पर मुख्य रूप से फोकस करने केेे साथ जिले में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुरूप पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विविधत रूप से कार्यभार संभाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बाड़मेर जिले की प्रशासनिक संरचना एवं अन्य विविध पहलूओ के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैंच के अधिकारी हिमांशु गुप्ता इससे पहले अजमेर नगर निगम में आयुक्त, अलवर यूआईटी सचिव, उपखंड अधिकारी धौलपुर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
पत्रकार दिनेश लूणिया