बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बिलवा गांव मे पुलिस की मौजूदगी मे गुरुवार को जमीन का चिह्नांकन किया गया। पुलिस बल के साथ-साथ अधिकारियों के सख्त रुख को देखकर बुधवार को हंगामा करने वाले दबंग गांव छोड़ भाग गए। गांव की 6020 वर्ग फुट जमीन पर बारात घर का निर्माण होना है। बिलवा गांव मे सरकारी बारात घर का निर्माण होना है। बुधवार को महिला लेखपाल, इंजीनियर आदि जमीन के कर चिह्नांकन को गए थे। गांव के दबंगों ने टीम का जबरदस्त विरोध किया। विरोध के चलते टीम बैरंग लौट आई थी। गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने नायब तहसीलदार के निर्देशन मे टीम को जमीन के चिह्नांकन को भेजा। टीम के साथ भोजीपुरा और इज्जतनगर थाना की पुलिस भी भेजी गई। नायब तहसीलदार ने गांव मे पहुंचते ही सबसे पहले उन लोगों को तलब किया। जिन्होंने बुधवार को हंगामा किया था। नायब तहसीलदार का रुख देखकर दबंग गांव छोड़कर निकल लिए। कोई आसपास नही आया। टीम ने लगभग ढाई घंटे तक अपना काम किया। इस दौरान एक हिस्से में गन्ने की फसल खड़ी पाई गई। किसान ने गुहार लगाई कि उसे फसल काटने का समय दिया जाये। मानवीय आधार पर उसको समय देने के साथ ही नोटिस भी दिया गया। नायब तहसीलदार विदित कुमार ने बताया कि जमीन के चिह्नांकन का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हो गया है। आगे यदि यह किसी ने इस जमीन को लेकर विवाद क करने की कोशिश की तो उस पर कठोर अ कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि अब बारात घर के निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होने है।।
बरेली से कपिल यादव
