बरेली। यूपी टीईटी जिले में रविवार को 55 केंद्रों आयोजित होगी। नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी केंद्रों से सीसीटीवी एक्टिव होने का प्रमाणपत्र ले लिया है। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि की रिकार्डिंग भेजने के निर्देश हैं। साथ ही परीक्षा के बाद केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी की पूरी रिकार्डिंग भी भेजनी है। पिछली बार से सबक लेते हुए इस बार नियामक प्राधिकारी कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा विभाग दोनों ही गंभीर हैं। इस बार प्रश्न पत्र को भी जीआइसी में बने कोषागार में जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्रों को पुलिस बल के साथ केंद्रों तक पहुंचाएंगे। इसके बाद केंद्रों पर पर्यवेक्षक सीसीटीवी कैमरा के सामने बंडल को खुलवाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। डीआईओएस के अनुसार परीक्षा में चेन, अंगूठी, घड़ी आदि पहन कर आने पर अभ्यर्थियों कसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र के बाहर इसे उतारने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। समय देखने के लिए सभी कक्षों में दीवार घड़ी की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों के आसपास की सभी दुकानें बंद रहेंगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों के लिए निश्शुल्क यात्रा के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड में लिखे पते वाले जिले से एडमिट कार्ड में दर्ज परीक्षा केंद्र वाले जिले के लिए निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने रीजन के चारों सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सभी रूट पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आरएम ने स्पष्ट कहा हैं कि परीक्षा देने आने व यहां से जाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी बस अड्डों पर रात्रि ड्यूटी भी निर्धारित करने व अधिकारियों को रविवार को स्वयं बस अड्डों का निरीक्षण कर ग्रुप में फोटो डालने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव