बरेली। बरेली जंक्शन की मनोरंजन सदन मे पानी टंकी पर शनिवार की रात 10 बजे एक शराबी पर चढ़ गया। इसके बाद वह चिल्लाने लगा कि अब मैं नीचे कूद जाऊंगा। आसपास के लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसको सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर एक घंटे बाद उसे नीचे उतारा। नीचे उतरने पर युवक ने बताया कि वह बदायूं के मूसाझाग का रहने वाला है। उसका नाम सेवाराम है। सेवाराम ने बताया कि वह शराब के नशे मे था। उससे कुछ लोगों ने कहा कि इस टंकी पर चढ़कर दिखाओ। उनके उकसावे मे आकर वह टंकी पर तो चढ़ गया लेकिन नशे मे इतना अधिक था कि नीचे उतरने की उसे हिम्मत नही हुई। ऐसे मे वह चिल्लाने लगा कि नीचे कूद जाऊंगा। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ भी पहुंच चुकी थी। बाद में सेवाराम को नीचे उतारकर कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई।।
बरेली से कपिल यादव
