सम्भल। धनारी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के ग्राम खलीलपुर में बृहस्पतिवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण उसमें सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।
●झोपड़ी बनी चिता, मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, खलीलपुर निवासी राममूर्ति (70) पत्नी रामलाल बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे अपनी झोपड़ी में सो रही थीं। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने धुआं और लपटें उठती देख आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि महिला को बाहर निकालने तक का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
●पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतका के पुत्र मलखान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर साजिश के तहत झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार और क्षेत्राधिकारी (CO) प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सम्भल से सैय्यद दानिश
