बरेली। बीडीए की टीम ने बुधवार को बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहे के पास 78 बीघा में बन रही पांच अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। मंगलवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बीडीए की योजनाओं की समीक्षा और अवैध निर्माण पर सख्ती करने के निर्देश दिये थे। बुधवार को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सीबीगंज मे झुमका चौराहे के पास एक निजी स्कूल के पीछे 10 बीघा क्षेत्रफल मे बिना स्वीकृति के बन रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इसी क्षेत्र मे अवनिन्द्र कुमार की ओर से आठ बीघा क्षेत्रफल मे, जयदेव गंगवार, बाबू राम गंगवार ने 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। टीम ने सभी निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा बड़ा बाईपास में प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे आशीष अग्रवाल 25 बीघा में और बाबूराम गंगवार 25 बीघा में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। इन पर भी बुलडोजर चला दिया गया। प्रवर्तन टीम में सहायक अभियंता हरीश चौधरी और अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह रावत आदि शामिल रहे। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकनंदन ए ने बताया कि प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा। लोग बीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कराए।।
बरेली से कपिल यादव