झारखंड के जामताड़ा के साइबर ठगों का हैंडलर बरेली मे गिरफ्तार

बरेली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जामताड़ा के ठगों से जुड़े सक्रिय हैंडलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह लोगों के बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम के लेनदेन के लिए जामताड़ा के साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए है। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी विक्की साहू सीबीगंज के गांव जौहरपुर का रहने वाला है। पश्चिम बंगाल, बिहार और गुड़गांव मे साइबर ठगी की तीन शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई गई। इनमें बिजली बिल जमा करने और ब्लिंकिट व फ्लिपकॉर्ट के ऑर्डर कैंसिल कराने मे फर्जी कस्टमर केयर नंबर इस्तेमाल करके ठगी की गई थी। इनमे ठगी की रकम बरेली मे खुलवाए बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी और उनका कनेक्शन विक्की साहू से निकला। विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूछताछ मे सामने आया कि वह झारखंड मे जामताड़ा के साइबर ठग गिरोह से जुड़ा है। जामताड़ा, रांची जाकर बैंक खातों की डिटेल देता था। पूछताछ मे विक्की ने बताया कि वह लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता है। उन खातों मे ऐसे मोबाइल नंबर जुड़वाए जाते थे। जिनके सिम उसके पास उपलब्ध होते थे। ये सिम भी वह लोगों को लालच देकर खरीद लेता था। फिर इन मोबाइल नंबरों के जरिये उनसे लिंक बैंक खातों का क्यूआर कोड तैयार कर झारखंड में रांची व जामताड़ा जाकर साइबर ठग गिरोह को उपलब्ध करा देता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *