बरेली। कलाकार वेलफेयर सोसाइटी में झांकी समाज के सात सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग करना भूल गए। मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण, जिलाध्यक्ष किशोर कुमार व महानगर अध्यक्ष विजय उर्फ सोनू सक्सेना की उपस्थिति मे शनिवार को बैठक कर झांकी समाज के सभी कलाकारों की सहमति से सात सदस्यीय टीम की घोषणा कलाकार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एडवोकेट अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने की। उन्होंने कहा कि सभी झांकी समाज ने अपने सभी साथियों की सहमति से साजन तूफानी, तेजपाल, दिनेश, तिलकधारी, शिव स्वरूप चावला, रवि अंजाना, आदित्य उर्फ तनु और अजीत को चुना गया। अमरीश कठेरिया के द्वारा सभी को सोसायटी के उत्थान हेतु गोपनीयता की शपथ दिलाई। मीटिंग का संचालन प्रदेश उपसचिव प्रदुम्न गौरव ऊर्फ अंकुर सक्सेना ने किया तथा सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र मिश्रा, अंकुर, अज्जु, अनुज, तनु, करन, शिवा, टिन्ना, राजकुमार आदि झांकी समाज के कलाकार उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव