बरेली /फतेहगंज पश्चिमी- पहला वोट मोदी को कार्यक्रम को महानगर युवा मोर्चा के द्वारा किया जा रहा है,कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए वीडियो वैन ,को आज झंडी दिखाकर मा क्षेत्र संगठन मंत्री भवानी सिंह जी ने रवाना किया यह प्रचार वैन 8 दिन तक महानगर के 8 मण्डल पर प्रचार प्रसार करेगी।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना, महामंत्री गौरव गुप्ता, पूर्णेश मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक आकाश सक्सेना,ईशान ईशू, सुरजीत,बंटी,राजीव साहनी, देवेन्द्र जोशी ,मनोज यादव मीडिया प्रभारी ललित मोहन मल्होत्रा उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट