रुड़की/ हरिद्वार-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एक ऑपरेटर को अभिलेखों में छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा। ऑपरेटर कंप्यूटर में प्लाट के ऊपर किसी फर्जी आदमी का फोटो पेस्ट कर रहा था। जेएम को मौके से चार अभिलेख ऐसे मिले हैं, जिनसे छेड़छाड़ की गई है। इस मामले में जेएम ने सब रजिस्ट्रार से जवाब तलब कर शासन को रिपोर्ट भेजी है।
पिछले कुछ समय से जेएम नितिका खंडेलवाल को शिकायत मिल रही थी कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में ऑपरेटर कुछ बैनामों के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर रहे हैं। कंप्यूटर के अंदर दर्ज प्लॉट पर किसी अन्य व्यक्ति के फोटो लगाकर प्लॉट का बैनामा कराया जाता है। इस सूचना पर जेएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर छापा मारा। जिस समय जेएम ने छापा मारा उस समय ऑपरेटर कंप्यूटर में फोटो शॉप ऐप के जरिए एक प्लॉट पर किसी व्यक्ति का फर्जी फोटो पेस्ट कर रहा था। जेएम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जेएम ने बताया कि इस तरह के करीब चार बैनामे मिले हैं, जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के फोटो पेस्ट किए गए थे। जेएम ने बताया कि इस मामले में सब रजिस्ट्रार से जवाब तलब किया गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा रही है। जेएम ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जेएम ने तहसील में स्टांप बेचने वालों के बस्ते भी चेक किए। साथ ही तहसील परिसर में निरीक्षण कर यह पता लगाया कि कहीं कोई चोरी की बिजली तो नहीं जला रहा। जेएम के निरीक्षण से मौके पर हड़कंप की स्थिति रही।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट