*कई थाने की पुलिस मौकेपर पहुंची
वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ताड़ी गांव निवासी अभिषेक सिंह ‘सोनू’ को जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा शुक्रवार की अल सुबह उठा लिया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रात में बाबतपुर- जमालापुर मार्ग को जाम कर दिया।
क्राइम ब्रांच की टीम जौनपुर में हुई डकैती के बाबत पूछताछ के लिए शक्ति सिंह को उठाने आयी थी लेकिन उसके न मिलने पर उसके भाई सोनू को उठा ले गयी। इसी से नाराज ग्रामीण रात को बाबतपुर- जमालापुर मार्ग पर फत्तेपुर गांव के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। जाम की सूचना पर सीओ पिंडरा अनिल राय, इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली के अलावा चौबेपुर, चोलापुर व बड़ागांव एसओ मयफोर्स मौके पर पहुच गए।
इस बाबत कठिराव चौकी इंचार्ज डीपी सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच अभिषेक के भाई शक्ति सिंह को पकड़ने आयी थी। लेकिन उसके भाई के न मिलने पर उसे ले गई। दोनो भाई बदमाश किस्म के है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय