जोगी नवादा मे कांवड़ यात्रा मे बवाल करने बाले 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। शहर के जोगी नवादा मे रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल करने वालों पर शिकंजा कस गया है। पहले कांवड़ियों की ओर से पूर्व पार्षद उस्मान समेत डेढ़ सौ लोगों पर रिपोर्ट कराई गई थी। वीडियो से पता लग रहा था कि शुरू मे गुलाल फेंकने पर चिंगारी भड़की थी। पथराव भी दोनों ओर से किया गया था। अब पुलिस ने भीड़ मे शामिल करीब ढाई सौ लोगों पर रिपोर्ट कराई है। थाना बारादरी के जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार की ओर से करीब 250 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस विवाद मे इबादत स्थल पर चूने जैसा सफेद पाउडर फेंकने के बाद प्रतिक्रिया में पथराव होना बताया गया है। चौकी प्रभारी ने किसी कांवड़िये को नामजद नही किया है लेकिन लिखा है कि पथराव के बाद भीड़ ने पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया। इस एफआईआर का आधार पुलिस की बनाई वीडियो के साथ ही आसपास की करीब 50 से ज्यादा फुटेज और इतने ही मोबाइल से तैयार वीडियो है। पुलिस की गाड़ी तोड़ने का जिक्र भी किया गया है। एसआई अमित कुमार ने रिपोर्ट मे दर्ज कराया है कि रविवार दोपहर दो बजे वह टीम के साथ कांवड़ जत्था व मोहर्रम संबंधी शांति व्यवस्था मे लगे थे। मोहल्ला गोसाई गौंटिया से कांवड़ जत्था शुरु होकर इबादत स्थल से बनखंडीनाथ मंदिर होकर कछला घाट जाना प्रस्तावित था। जत्थे के पास भारी पुलिस बल इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व मे मौजूद था। लोगों को इबादत करके निकलवाने के बाद जत्थेदारों को पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा सूचना दी गई कि पूर्व से निर्धारित जत्था लेकर आ सकते है। जैसे ही जत्था डीजे के धर्मस्थल के पास पहुंचा तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सफेद पाउडर (चूने जैसा) इबादत स्थल की ओर उठाया। इसकी प्रतिक्रिया में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंका गया। इससे दोनों पक्षों में लगभग दो सौ से ढाई सौ लोग पथराव करने लगे। थाने की सरकारी गाड़ी पर भी पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस वाले मुश्किल से बच पाए। यहां से हटाया गया तो भीड़ ने सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *