बरेली। रविवार की सुबह-सुबह एक बार फिर हॉफ एनकाउंटर की कार्रवाई की गई। जोगीनवादा गोलीकांड के बाइक से भाग रहे रहे बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग मे पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। थाना बारादरी मे मोहल्ला जोगीनवादा में रहने वाली अधिवक्ता रीना सिंह के परिवार की मोहल्ले के ही सौरभ राठौर आदि से पुरानी रंजिश है। इसके चलते ही आठ दिसंबर की शाम सौरभ पक्ष ने लाठी डंडा व अवैध असलहों से हमला कर रीना के पति लखन सिंह, उनके भाई सूरजभान व प्रेमपाल को गोली मारकर घायल कर दिया। लखन के एक अन्य भाई दरबारी लाल का पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस मामले में रीना सिंह ने जोगीनवादा निवासी सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और आठ-दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को जेल भेजा था। इसके बाद रविवार तड़के पुलिस ने भरतौल रोड पर हरूनगला के पास बाइक से जा रहे दुर्गानगर में गोल गेट निवासी लालू पटेल उर्फ शिवराज और अभिषेक की घेराबंदी की। इस पर उनकी बाइक गिर गई और दोनों पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में लालू पटेल के पैर गोली लगी और वह गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश अभिषेक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़ा गया लालू पटेल शातिर बदमाश है। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव