जैव ईधन स्पाइसजेट विमान ने देहरादून से भरी उड़ान

देहरादून/उत्तराखंड- उत्तराखंड में भारत के विमानन उद्योग के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा देश में पहली बार जैव ईधन से चलने वाला विमान उड़ान भरकर उत्तराखंड से उड़ा। विमान का यह सफर देहरादून से दिल्ली तक था । इसके लिए विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टर्बोपोर्प, क्यू 400 विमान तैयार किया था।काफी समय से इसके उड़ान भरे जाने को लेकर समय का इंतज़ार किया जा रहा था जिनको आखिरकार राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फ्लैग ऑफ किया।विमान में नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), आइआइपी, नागरिक विमानन मंत्रालय और एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी सवार हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रातः देश के पहले जैव ईंधन से चलाए जाने वाले स्पाइसजेट विमान को फ्लैग ऑफ किया जिसके बाद विमान कुछ समय तक नगर के ऊपर चक्कर लगा कर उसके बाद देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी देश के पहले जैव ईधन से चलने वाले स्पाइसजेट विमान में सफर करने वाले भी यादगार पलो को अपने कैमरे में कैद करते हुए नज़र आये।

राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कहा की उत्तराखंड से जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले विमान के परिणाम अच्छे होंगे इसके संचालन से काफी हद तक हवा में प्रदुषण को कम किया जा सकेगा इस अवसर पर राज्य मंत्री रेखा आर्य सहित देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट में स्पाइस जेट के अधिकारी से लेकर कई लोग इस मोके पर मौजूद रहे।

इस विमान के उड़ान को लेकर स्पाइस जेट के अधिकारी से लेकर विमान मंत्रालय से जुड़े अधिकारी भी काफी सजग नज़र आये इंडिया में स्पाइस जेट एयर लाइन पहली विमान कंपनी जैव ईंधन से जहाज उड़ाने वाली बनी है आगामी समय में इसको लेकर दूसरी विमान कंपनी भी इसी तर्ज पर अपने जहाज को उढ़ाये जाने के लिए कोशिश करती हुई नज़र आएगी।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *