जेसीआई ने पत्रकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर प्रदेश संयोजिका को किया सम्मानित

फतेहपुर- जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया की एक सभा स्थानीय भगवानदीन स्मारक इंटर कॉलेज जाफरपुर सिठर्रा में आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता को लेकर अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर बोलते हुए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि0) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया के 50 देशों में पत्रकारिता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रेस परिषद जैसे संगठनों की स्थापना की गई है। भारत में इसकी स्थापना आज ही के दिन यानि 16 नवंबर को की गई थी इसलिए इस तारीख को हम राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाते हैं।
डॉ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हमारी संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया इस संबंध में सराहनीय कार्य कर रही है हमने पत्रकारों के हित में हमेशा आवाज बुलंद की है आज डिजिटल मीडिया और ईपेपर के साथ-साथ छोटे पत्रकारों को सम्मान दिलाना हमारे शीर्ष नेतृत्व के प्रयासों में सम्मिलित है।
इसी क्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रदेश संयोजिका एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती दिव्या ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था पत्रकारों के हित के लिए सदैव समर्पित है और हम जमीनी स्तर पर पत्रकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वे पत्रकारिता के सम्मान को बनाए रखें और पीत पत्रकारिता एवं एक पक्षीय पत्रकारिता से अपने को दूर रखें उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि0) सदैव पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है परंतु पत्रकारों को भी चाहिए कि पत्रकारिता के आदर्श स्तर को कायम रखें।
गोष्ठी मे विचार रखते हुए श्री सुरेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता में पारदर्शिता और स्पष्टता होना चाहिए ताकि पाठक भ्रमित न हो पठन सामग्री उच्च स्तर की होनी चाहिए तभी हम पाठकों के लिए बेहतर साबित होंगे।
उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य व कानपुर मंडल प्रभारी नागेंद्र पांडे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें पीत पत्रकारिता से और दलाली से अपने को दूर रहना चाहिए।इसीक्रम में राजा अवस्थी,विमलेश तिवारी,मन्नू द्विवेदी,अमित कुमार समेत करीब एक दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये।
इसके बाद राष्ट्रीय संयोजक डॉ आर सी श्रीवास्तव द्वारा प्रदेश संयोजक श्रीमती दिव्या को सम्मानित करते हुए अच्छी पत्रकारिता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *