बरेली। बवाल के आरोपी आईएमसी नेता एवं पार्षद अनीस सकलैनी ने साथियों की मदद से जेल मे बैठकर इस मामले के अहम गवाह पूर्व सपा पार्षद की हत्या की साजिश रची और पत्नी की मदद से पीलीभीत के बदमाश को पांच लाख में सुपारी दे दी। पूर्व पार्षद की हत्या की फिराक मे शूटर बरेली पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया। इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितंबर 2025 को शहर में दसस्थानों पर बवाल कर पुलिस पर हमला किया था। इसको लेकर दस मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें मौलाना तौकीर, आईएमसी का महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद अनीस सकलैनी, फैजुल नवी और मोईन समेत 80 से ज्यादा उपद्रवी जेल भेजे गए। इस मामले में सपा के पूर्व पार्षद चक महमूद निवासी फिरदौस खां अहम गवाह हैं। इसके चलते ही अनीस सकलैनी समेत बवाल के अन्य आरोपी अंजुम खां से रंजिश मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रचने लगे। अंजुम का कहना है कि पिछले दिनों अनीस सकलैनी की पत्नी यासमीन ने जेल में उससे मुलाकात की। वहां अनीसने आईएमसी के वरिष्ठ नेताओंकी शह पर अपनी पत्नी से उनकी हत्या कराने को कहा। इसके बाद यासमीन ने पीलीभीत में बीसलपुर निवासी अपराधी फुरकान को पांच लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दे दी और वह वारदात को अंजाम देने के लिए उनके घर के आसपास चक्कर काटने लगा। इसी बीच उन्हें मामले की जानकारी हुई तो बारादरी पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार देर रात फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव
