जुलाई मे होगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा, लखनऊ विश्वविद्यालय का लागू होगा फार्मूला

बरेली। कोरोना महामारी के कारण रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मुख्य परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। स्थिति सुधारने पर शासन ने परीक्षा के कुछ नियमों में बदलाव कर परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई में शुरू होने जा रही है जोकि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक चलेंगी। प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी में परीक्षा की नियम से कराई जाए। इसके लिए राज्यपाल ने तीन सदस्य कुलपतियों की कमेटी गठित कर परीक्षा संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस कमेटी में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह भी शामिल हुए। कोरोना महामारी के कारण रुहेलखंड विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराना यूनिवर्सिटी के लिए आसान नहीं है। इसलिए अंतिम वर्ष और फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को छोड़कर बाकी सभी क्लास के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया। अंतिम वर्ष के प्रोफेसशन कोर्स की फाइनल सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं जुलाई में कराने के निर्देश हो चुके है। यूनिवर्सिटी की ओर से अभी परीक्षा कार्यक्रम तिथिवार घोषित नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि कुछ ही दिनों में यूनिवर्सिटी की ओर से तिथिवार परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण और प्रवेश पत्र जारी करने का शुरू हो जाएगा। इस बार परीक्षा कम से कम समय में हो सके। इसके लिए इस बार परीक्षा में कई बदलाव किए गए है। परीक्षा का समय घटाने के साथ साथ इस बार कोशिश है कि जिन विषयों के एक से अधिक पेपर होते थे अब इन विषयों का सिर्फ एक ही पेपर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा कम से कम कार्य दिवस में कराकर रिजल्ट भी जारी करना है। इसलिए मूल्यांकन कार्य भी परीक्षा के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो जाएगा। कमेटी ने लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को सरल तरीके से कराने के लिए एक से अधिक विषय की परीक्षा को एक ही पेपर में कराने की बात कहीं। जिसे कमेटी ने स्वीकार कर दिया। इस नियम को प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी ने भी अपने यहां मंजूरी दे रहे है। इसी तर्ज पर इसी साल रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी एक ही पेपर से एक से अधिक विषय की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में लघु और दीर्घ प्रश्नोत्तर के स्थान पर बहुविकल्प दिए जाने की तैयारी है। जिससे की छात्र-छात्राओं को कम से कम समय परीक्षा में लगे। इस नियम पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने यहां नियम बनाकर परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तर्ज पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तैयारियां घोषित कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *