बरेली। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज में मस्जिदों के इमाम ने खिताब करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करें। इमामों ने कहा कि भारतीय सेना से जुड़ी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न करें। मोहल्ला कंघी टोला नूरी रजा मस्जिद के इमाम मौलाना शाहनवाज आलम ने नमाज से पहले कहा कि किसी तरह की वीडियो और फोटो को बिना जांच परखे शेयर न करें। परवेज नूरी, जावेद खान, हारून बेग, आजम खान, आसिफ खान, आसिफ बेग, इरशाद मियां, शोएब, समीर बेग, शानू खान, अहमद नूरी, पुत्तन नूरी, अकमल मौजूद रहे। वहीं, जुमे की नमाज के बाद शहर की मस्जिदों में भारत की कामयाबी के लिए दुआ की गई। कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में तकरीर करते हुए हाफिज चांद खान ने कहा कि वतन से मोहब्बत इमान का हिस्सा है। मस्जिद नौमहला शरीफ के साथ ही दरगाह नासिर मियां में भी भारत की कामयाबी के लिए दुआ हुई। पम्मी खां वारसी, नईम खान, शाने अली कमाल मियां, अनीस, सूफी वसीम मियां, तौफीक, मोहम्मद एजाज मौजूद रहे। किला के साहूकारा स्थित शिया जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद भारत की जीत के लिए दुआ की गई। इमाम ए जुमा मौलाना शम्सुल हसन खां ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पोषण करता है। शानू काजमी, डॉ. मीसम अब्बास, महमूद हसन नकवी एडवोकेट, अब्बास रिजवी, डॉ. निजावत अदीब, इतायत हुसैन जैदी, सफदर अली काजमी, अमान रिजवी, सोमिल अब्बास आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव