बरेली। तापमान मे उतार-चढ़ाव और लगातार बढ़ रही ठंड से सेहत पर असर पड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मे मरीजों की खासी भीड़ रही। शनिवार को आधा दिन की ओपीडी थी जबकि रविवार को अवकाश के चलते ओपीडी बंद रही। ऐसे में सोमवार को ओपीडी खुली तो सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों की लाइन लगी रही। जुकाम-बुखार के साथ ही सांस की बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम में बदलाव के चलते दमा, सांस की बीमारी वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चेस्ट फिजिशियन, फिजिशयन और हड्ड्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। अधिकांश मरीजों को बुखार, पेट में दर्द, बदहजमी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, सांस फूलने जैसी परेशानी रही। ओपीडी में सोमवार को 3100 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें बुखार, सर्दी और खांसी के मरीजों के साथ ही त्वचा की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही।।
बरेली से कपिल यादव
