बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा और स्मैक का अवैध कारोबार चरम पर है। शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी क्षेत्र से अवैध कारोबारों पर रोक नहीं लगा पा रही है। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान के भाई व ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी सचिन चौहान ने एडीजी जोन बरेली तथा बरेली पुलिस को ट्वीट कर उक्त अवैध कारोबारों पर रोक लगाने की मांग की है। इस धंधे से युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाया जा सके और उनके मकान, मोटर साइकिल व अन्य आवश्यक वस्तुओं को बिकने से व जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया जा सके। सचिन चौहान द्वारा फेसबुक तथा व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर भी इस अवैध धंधों को साफ कर समाज को उन्नति के पथ पर आगे ले जाने की अपील की है। उनकी इस अपील का सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी समर्थन किया जा रहा है। वहीं बरेली पुलिस द्वारा सचिन चौहान को रिट्वीट कर बताया गया कि उनकी शिकायत की जांच सीओ मीरगंज रामानंद राय को सौंप दी गई है। अब देखना यह है कि यह जांच भी केवल औपचारिकता बनकर रह जाती है या स्मैक, सट्टा व जुआ के अवैध कारोबार का सफाया कर पाती है। सचिन चौहान की इस पहल से जहां एक और समाज में एक उम्मीद की किरण जागी है। वहीं दूसरी ओर उक्त धंधों के अवैध कारोबारियों में खलबली मची हुई है।।
बरेली से कपिल यादव