आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नैप्च्यून हाउस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटिका, गीत व भाषण के माध्यम से ‘श्रम और श्रमिक‘ का सम्मान करने के लिए लोगों के मन में मजदूरों के प्रति सम्मान व संवदेना उत्पन्न करने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने श्रमिकों के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि श्रमिक समाज एवं राष्ट्र निर्माण की एक अहम कड़ी हैं। अतः उनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है और श्रम का सम्मान करना देश का सम्मान है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के होनहार छात्राओं एश्वर्या शुक्ला एवं आराध्या सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस सपना सिंह, नैप्च्यून सदन प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष दूबे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़