बिहार/मझौलिया – थाना क्षेत्रके विशंभर पुर पंचायत के जीविका समूह के दीदियों ने एक ऐसा काम करके दिखाया है कि समाज के लोगों को इसे अपनाने की आवश्यकता है थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शराब का गोरखधंधा जोरों पर फल फूल रहा है स्थानीय प्रशासन द्वारा इक्का-दुक्का लोगों पकड़कर एवं शराब जप्त कर खानापूर्ति की जा रही है प्रशासन की इस उदासीनता को देखते हुए जीविका समूह के दीदियों ने समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया है। विशंभर पुर पंचायत के अगरवा गांव स्थित ब्रह्म स्थान के पास एक शराब कारोबारी के साथ पियक्कड़ों को जीविका समूह के दिदीयो एवं ग्रामीणों ने पहुंच कर शराब को नष्ट करते हुए खदेड़ दिया । जीविका समूह के दीदीयो एवं ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझौलिया पुलिस को देने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क के गड़बड़ी कारण सूचना नहीं दिया जा सका। जीविका समूह के दिदीयो एवं ग्रामीणों ने बताया कि कइ माह से इस ब्रह्म स्थान के पास शराब का धंधा चल रहा था प्रतिदिन शाम को पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है लोगों को इस सार्वजनिक स्थान पर पूजा पाठ करने आदि काफी परेशानी होती है इसकी सूचना अनेकों बार मझौलिया पुलिस को दी गई है। इस मौके पर जीविका समूह के दिदीयो एवं ग्रामीणों में प्रभावती देवी कुंती देवी राधिका देवी मंजू देवी रामकली देवी शिवा देवी गंगाराम विनोद राम मंतूराम मुखिया मुकेश कुमार रत्नेश प्रसाद वीरेंद्र प्रसाद अमेरिका प्रसाद आदि के शामिल थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
जीविका समूह के दीदियों ने कुछ ऐसा दिखाया जलवा
