जीरो बैलेंस पर खुले बचत खातों से कटने लगे रुपये तो व्यापारियों ने किया बैंक का घेराव

बरेली। मंगलवार को व्यापारियों ने शहर के डीडीपुरम स्थित एक्सिस बैंक की शाखा का घेराव किया। आरोप है कि 13 वर्ष पहले जीरो बैलेंस पर खुले चालू खाते से साल भर में बगैर सूचना के 14,440 रुपये कट चुके है। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना और जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व मे व्यापारी बैंक शाखा पर पहुंचे। वहां मैनेजर को बताया कि दवा कारोबारी राकेश सिंह का चालू खाता वर्ष 2010 से जीरो बैलेंस पर चल रहा है। बीते साल भर से खाते से 1500 या 2500 रुपये काटे जा रहे हैं। कई बार शिकायत की पर सुनवाई नही हुई। लिहाजा, बैंक का घेराव किया गया। सारे दस्तावेज मंगाए गए और उनकी जांच मौके पर कराई गई। मैनेजर गौरव सक्सेना ने बताया कि अकाउंट में न्यूनतम एक लाख रुपये होना जरूरी है। ऐसा न होने की वजह से रुपये कट रहे हैं। जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि अगर रुपये काटने थे तो इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी। इस पर बैंक ने जानकारी न देने की बात स्वीकारी। व्यापारियों ने रुपये लौटाने की बात कही। साथ ही सभी व्यापारियों ने अपने-अपने खाते तत्काल बंद कराने की चेतावनी दी। पहले बैंक मैनेजर ने असमर्थता जताई फिर रुपये लौटाने के लिए राजी हो गए। कटौती की गई रकम दो माह में कुछ-कुछ रुपये क्रेडिट कर चुकाने की बात कही। इस दौरान अमरजीत बक्शी, दानिश जमाल, मनोज अरोरा व अन्य मौजूद रहे। एक्सिस बैंक डीडीपुरम शाखा के मैनेजर गौरव सक्सेना ने बताया कि व्यापारी के अकाउंट से रुपये कटने का मामला था। बैंक खाते की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हुई। तकनीकी खामी से रुपये कट गए थे। अब कोई मामला नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *