कानपुर- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के लिए यह अच्छी खबर है। अब यहां न्यूरो मेडिसिन और न्यूरोसर्जरी में सर्वोच्च उपाधि डीएम व एमसीएच की पढ़ाई हो सकेगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने तीन- तीन सीटों पर एडमिशन की अनुमति दे दी।
प्रदेश में 21 ऐसे मेडिकल कॉलेज और मेडिकल संस्थान हैं जहां सिर्फ चार मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में डीएम और एमसीएच कोर्स पढ़ाया जा रहा है। डीएम के लिए प्रदेश में 13 सीटें और एमसीएच के लिए प्रदेश में कुल 12 सीटें हैं। एमसीआई की इस पहल से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पांचवा मेडिकल कॉलेज व संस्थान होगा जहां डीएम न्यूरोमेडिसिन और एमसीएच न्यूरोसर्जरी की पढ़ाई होगी। प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार के मुताबिक कॉलेज की यह बड़ी उपलब्धि है। न्यूरोसाइंस विभाग अलग बनने से मरीजों को खासा लाभ है साथ ही डीएम और एमसीएच छात्रों के आने से 24 घंटे सेवाओं में और इजाफा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तीन सीटें न्यूरोमेडिसिन और तीन सीटें न्यूरोसर्जरी की होंगी। दोनों में फैकेल्टी और संसाधन एमसीआई के मानकों के अनुरूप हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी है।
रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत