जीआरएम स्कूल मे बस से कुचलकर हेल्पर की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली। शहर के जीआरएम स्कूल मे गुरुवार को बस से कुचलकर हेल्पर की मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने एक घंटे बाद मृतक के परिवार को सूचना दी। परिवार ने इसे सुनियोजित घटना बताया है। मामले मे बिथरी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव अटामांडा के निवासी 26 वर्षीय सोमपाल जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड शाखा की स्कूल बस के हेल्पर थे। पिता विद्याराम के मुताबिक उनका परिवार इज्जतनगर की अर्चना कॉलोनी मे रहता है। गुरुवार की सुबह रोज की तरह सोमपाल स्कूल बस के साथ गया था। घंटेभर बाद स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने सूचना दी कि स्कूल परिसर मे बस से उतरते समय पैर फिसलने से सोमपाल बस के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। विद्याराम ने बिथरी पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि इस तरह बेटे की मौत हुई होगी। उन्हें इस पर संशय है। पिता विद्याराम ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के दिन बेटे को उसकी तय बस के बजाय दूसरी बस मे ड्यूटी पर भेजा गया था। उन्हें आशंका है कि बेटे के साथ यह घटना सामान्य हादसा नही बल्कि साजिशन हत्या है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *