जिले मे ब्लाक प्रमुख व बीडीसी ने शपथ लेकर संभाला कार्यभार, काेरम किया पूरा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर मे निर्वाचित हुए ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लाक कार्यालयों में होने के बाद पहली बैठक कर कोरम पूरा किया गया। भव्यता के साथ शपथ ग्रहण आयोजन होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी बधाइयों के संदेश देने वालों का तांता लगा रहा। जिले भर मे ब्लॉक में चुनाव संपन्न होने के बाद 15 ब्लॉक प्रमुख और 1467 बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मुख्यालय पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मंगलवार की दोपहर 11:30 बजे पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके लिए प्रशासन की ओर से मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख किरन यादव को गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख किरन यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सभागार में ही एक साथ शपथ दिलाई गई। इसके बाद पहली बैठक हुई। शपथ ग्रहण समारोह दो चरण मे रखा गया है। पहला चरण पूर्वाहन 11 बजे से शुरू हुआ। जिसमें गांव की सरकार में शामिल होने के लिए ब्लॉक प्रमुखों ने शपथ ली। दूसरे चरण में दो बजे से बीडीसी सदस्य शपथ लेंगे। जिस ब्लाक में एक ब्लाक प्रमुख की ही शपथ होनी है वहां कार्यक्रम सिर्फ 11 बजे ही होगा। ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी की शपथ ग्रहण कराने के लिए ब्लाक कार्यालयों को चुना गया था। हालांकि सुबह से बारिश होने की वजह से कई जगह आयोजनों में व्यवधान भी पड़े। इसमें नवाबगंज और भदपुरा के ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी को एसडीएम नवाबगंज शपथ दिलाई। इसके अलावा फरीदपुर और भुता में एसडीएम फरीदपुर, क्यारा और भोजीपुरा में एसडीएम सदर, मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी में एसडीएम मीरगंज, बहेड़ी व दमखोदा में एसडीएम बहेड़ी, आलमपुर जाफराबाद व रामनगर में एसडीएम आंवला द्वारा शपथ दिलाई गई। इसके अलावा बिथरी चैनपुर में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, शेरगढ़ में जिला कृषि अधिकारी और मझगवां में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराई। बैठक सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव, बीडीओ प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत बरकत अली, ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल गंगवार, मोरपाल गंगवार, रचित अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्वेता पाल, जितेंद्र गंगवार, अतुल सक्सेना, खरगसेन, शेर सिंह, लवलेश गंगवार, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी मय फोर्स के मुस्तैद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *