बरेली। जिला स्वास्थ्य समिति व फाइलेरिया रोग उन्मूलन की सोमवार को विकास भवन सभागार मे बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण और कोरोना संक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। जिले के सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित टीकाकरण मे जिस सीएचसी व पीएचसी का लक्ष्य अपेक्षा से कम है वह शीघ्र टीकाकरण की गति को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये हैं उनको बुलावा पर्ची के माध्यम से बुलाकर टीकाकरण किया जाए। डीएम ने ब्लॉक स्तर पर जो बच्चे टीकाकरण में छूटे हुए है ऐसे बच्चों की चिन्हित कर लिस्ट बनाई जाए। उसके आधार पर टीकाकरण किया जाए। इस कार्य में एएनएम व आशा को भी लगाया जाए। 15 दिन के अन्दर अपने अपने स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यो को पूर्ण कर ले। उन्होंने निर्देश दिए कि 14 दिन से ज्यादा वाले बच्चों को खांसी आ रही है ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका सही उपचार कराया जाए। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों का भुगतान समय से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी भुगतान पेंडिंग में न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा संस्थागत प्रसव कराए जाएं। जननी को नियमानुसार सुविधा दी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने नसबंदी तथा मोतिया बिंद कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड में जहां जहां पर भुगतान लंबित है के सम्बन्ध में एक बैठक कराएं। 22 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान मे 3490 टीमें लगाई गई और 586 सुपरवाइजर लगाये गये हैं। सभी अपने दायित्वों को पूर्ण करते हुए फाइलेरिया अभियान की खुराक खिलाने का 43,47,000 का लक्ष्य है उसको पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया खुराक को घर घर जाकर खिलाने में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी को फाइलेरिया अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव