जिले मे अलर्ट, 53 स्थानों पर नाकाबंदी, हर एक नाके पर एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती

बरेली। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जिले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने भारी फोर्स के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत प्रमुख बाजारों, संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है। एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए और नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए। आमजन से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में महिला पुलिस बल की भागीदारी भी देखने को मिली। एसपी सिटी ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। एसएसपी ने सभी थानों से रिपोर्ट मंगाकर जिले में 53 स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर नाकाबंदी कर वैरिकेडिंग करते हुए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही संदिग्ध लोगों समेत वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस की तरफ से हर एक नाके पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। जिसे देखते हुए शुक्रवार देर रात तक एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों समेत थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट पर मीटिंग कर कई मुद्दों पर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही थाना पुलिस की रिपोर्ट पर शहर से लेकर देहात तक 53 स्थानों को चिह्नित किया। जहां पर बैरिकेडिंग कर एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जहां मौजूद पुलिस कर्मी संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। एसएसपी ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा न जाए। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान, प्रेमनगर के कुदेशिया फाटक, डेलापीर चौकी के सामने, कैट में बुखारा मोड़, मोहनपुर तिराहा, किला में ईदगाह पुलिया बाकरगंज, मिनी बाईपास, सीबीगंज के रोड नंबर एक परसाखेड़ा, टियूलिया अंडरपास, सुभाषनगर के रामगंगा तिराहा, बारादरी के ईसाइयों की पुलिया, डोहरा मोड, इज्जतनगर के विलय धाम, सौ फुटा रोड को चिन्हित कर बैरिकेडिंग की गई है। देहात क्षेत्र मे भी स्थान चिह्नित किए गए है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *