जिले भर में शानो शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, जुलूस का किया स्वागत

* कई स्थानों पर लगा लंगर

बरेली देहात। ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर मे शानो शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सरकार की आमद भरहया के नारे गूंजते रहे। लोग उत्साहित नजर आए। मीरगंज मे जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। देवरनियां कस्बा रिचा मे शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी मदरसा फैजुल रसूल, मदरसा दारुल उलूम शाहे उम्म, मोसरी मस्जिद, बिलाल मस्जिद आदि स्थानों से निकला। मदरसा दारुल उलूम शाहे उम्म से निकले जुलूस का नेतृत्व मदरसा के प्रबंधक मुईनडीन ने किया। नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र सैफ तनवीर, सभासद जुल्फिकार आमद आदि के साथ जुलूस में शामिल उलमा का स्वागत किया गया। जामा मस्जिद के इमाम, हाफिज तनवीर आदि मौजूद रहे। वहीं, देवानियों में जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर थाने वाले मियां की मजार घर आकर समाप्त हुआ। इसमें नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद अनीम अंसारी उर्फ टीटू, सुनैन खां उफे सेड़ी, हाफिज इकराम रजा खां, हसनैन रजा खां आदि शामिल रहे। बहेड़ी करने में शिमला जरनल स्टोर के सामने से जुलूम ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें कस्बा समेत आसपास के क्षेत्रों के सोगों ने भाग लिया। जुलूस नैनीताल रोड मुख्य बाजार, कोतवाली, पुराना रोडवेज बस स्टैंड, केसर चीनी मिल गेट, रेलवे फाटक से होता हुआ ट्रक यूनियन रोड, पंजाबी कॉलोनी, इस्लाम नगर होली चौराहा, शेखूपुर, माथुर रोड तिराहा होते हुए कापस शिमला जरनल स्टोर के सामने आकर समाप्त हुआ। जुलूस के बाद फातिहा ख्वानी हुई। इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर संजय तोमर पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। फरीदपुर कस्बे में जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें तमाम अंजुमनों ने शिरकत की। जुलूस की शुरुआत दरगाह आला हजरत से मौलाना अदनान रजा कादरी ने परचम कुशाई के रस्म अदा कर की। जुलूस में अंजुमन गुलशन अख्तर रजा आदि शामिल हुई। प्रो. अलाउदीन खान, सभासद अजीम मियां, सचीहउद्दीन, नुशरत शेख, मोहम्मद शाह, तहसीन रजा, खालिद अजहरी, आमिर हुसैन साजिद रजा, अरशद रजा, तनवीर रजा, खालिद मास्टर, मोहम्मद रफी रजा आदि मौजूद रहे। दुनका के गांव मे जुलूस ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें अंनुमन कमेटियों ने भाग लिया। जुलूस विभिन्न स्थानों से होते हुए हजरत रहमत भूरे शाह की दरगाह पहुंचा। देश की तरक्की के लिए दुआ की। दरगाह पर सदर कमेटी के आशिक हुसैन, आबिद वेग ने जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, दुनका बौकी प्रभारी प्रमोद कुमार समेत पूरी टीम का स्वागत किया। अफसर अहमद, जुनैद अहमद, तौसीफ अहमद, मुजीब अहमद, आदिल बेग, कच्यूम वेग आदि मौजूद रहे। भमोरा गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। क्रम देवचरा, क्योना, गोटिया, मकरंदपुर, कुङ्गा की अंजुमन भमोरा रेलवे स्टेशन पर इकट्ठी हुई। जहां से अंजुमन कमाल अहमद के आवास पर पहुंचीं। सिरोही, हजरतपुर, मटको चांदपुर, इसफपुर की अंजुमन भी धमोरा में एकत्र हुई। गौटिया स्थित कर्बला में जुलूस का समापन हुआ। अलीगंज कस्बा और गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जामा मस्जिद कुरैशी मस्जिद, दादा मियां वाली मस्जिद, कर्बला मस्जिद समेत अन्य स्थानों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गांव खेलम, मंडोरा, मैनी आदि स्थानों पर जुलूस निकाला गया। ग्राम प्रधान शाकिर खान, मंडोरा ग्राम प्रधान वसीम खान, सवेश सिद्दीकी, शब्बू खान, असलम कुरैशी, साकिर कुरैशी, आफाक आलम बेग, सैयद मतलूब अली, शानू खान, कल्लू आदि मौजूद रहे। भोजीपुरा कस्वा व धौराटांडा सहित गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस दारुल उलूम फैजाने रजा ईसापुर रोड से प्रारंभहुआ। मौलाना एकज रजवी, डॉ. मोहम्मद फारूक सिद्दीकी, मौलाना मोहम्मद फारूक नूरी, मौलाना तौफीक नूरी, इमाम जामा मस्जिद कारी गुलाम मोईनुद्दीन चिश्ती, मौलाना उबैदुल्लाह हनफी, मौलाना साबिर, मौलाना अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे। आंवला कस्बे में परचम चुसाई के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस की शुरुआत बारहबुर्जी मस्जिद से हुई। जहां 15 परिंदो को आजाद किया गया। जुलूस पेर अन्नू खां पर समाप्त हुआ। मंटो सभासद, प्रवीण सिंह, दयाराम मौर्य, पप्पू यादव, अवनीश तिवारी, मुन्ने अली, जितेंद्र शर्मा, वैभव तिवारी, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत शर्मा, असगर अली, सय्यद आकिल अली, यूसुफ अली, सम्बद फैज अली, आदिल शेख, नितिन महाराज, युसुफ हिंदुस्तानी, सुमित शर्मा, अंसार अंसारी, आदिल सैफी इंतकाब अहमद आदि ने जुलूस का स्वागत किया। इसके अलावा जनपद की सभी नगर पंचायत और देहात क्षेत्र मे जुलूस निकाला गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *