जिले भर में शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम, नहीं निकला जुलूस

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर में मोहर्रम का त्योहार शुक्रवार को शांतिपूर्वक मनाया गया। पुलिस की कड़ी चौकसी रही और मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया। छिटपुट लोगों ने कर्बला में पहुंच कर फातिया पढ़ी और दुआ की। मोहर्रम के त्योहार पर ताजिया रखने और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया था। शांतिपूर्वक त्योहार के लिए जोनल, मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। पुलिस ने भी सुबह से ही पैदल गश्त शुरू कर दी। जिले भर के सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे। मोहर्रम त्योहार पर मुस्लिम मतावलंबियों ने शाम को चबूतरे पर फातिया पढ़ी और छिटपुट स्थानों पर छोटे ताजिया रखे गए। वही सुबह भी लोगों ने घरों में गमी मनाई। इसके बाद शाम के समय इक्का दुक्का लोगों ने कर्बला में पहुंच कर फातिया पढ़ी। शुक्रवार को ताजिया दफन करने के लिए इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे और घरों में रखी गई ताजिया को दफन किया। कहीं भी मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी मोहर्रम आशूरा के मौके पर शुक्रवार को किसी भी तरह का जुलूस या कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया गया। कोरोना महामारी के चलते मोहर्रम को लेकर शासन और प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में शुक्रवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में निकाले जाने वाला 10 मोहर्रम आशूरा का जुलूस भी नहीं निकाला गया। पिछले वर्ष भी आयोजन नहीं हुआ था। कस्बे में मोहर्रम की नौ तारीख पर सभी इमामवाड़ो सहित गलियों को सजाया जाता है जहां पूरी रात भीड़ भाड़ रहती है लेकिन पिछली साल की तरह इस साल भी कहीं कोई कार्यक्रम नहीं हो सका। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी दल वल के साथ मुस्तैद रहे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *