बरेली। जिले भर में आपूर्ति विभाग ने रविवार से खाद्यान्न का वितरण कराया गया लेकिन मंगलवार को खाद्यान्न की रफ्तार बहुत धीमी रही। शहरी क्षेत्र की 399 दुकानों में से महज 70 दुकानों पर ही खाद्यान का वितरण शुरू कराया जा सका। वहीं जिले भर की 400 दुकानों पर खाद्यान का वितरण शुरू हो पाया है। अधिकारियों का दावा है कि नफेड से चना, खाद्य तेल और नमक की आपूर्ति नहीं होने के कारण वितरण प्रभावित हो रहा है। जैसे-जैसे आपूर्ति मिल रही है दुकानों पर वितरण शुरू कराया जा रहा है। वही मंगलवार को चने का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से वितरण प्रभावित रहा। इस बार वितरण के दौरान सबसे बड़ी समस्या पोर्टेबिलिटी को लेकर आ रही है। सिंगल स्टेज होने के कारण पोर्टेबिलिटी के तहत कार्ड धारकों को खाद्यान नही मिल पा रहा है। पोर्टेबिलिटी के तहत कार्ड धारक राशन लेने जा रहे है तो कोटेदारों द्वारा उन्हें लौटाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक पुरानी व्यवस्था मे कोटेदारों को अतिरिक्त खाद्यान दोबारा चालान जेनरेट करके ब्लाक गोदाम से दिया जाता है और वह उनको कार्ड धारकों को राशन का वितरण कर सकते है जो उनकी दुकान के नहीं है लेकिन सिंगल स्टेज मे यह व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते पोर्टेबिलिटी से खाद्यान का वितरण नहीं हो पाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि कार्ड धारक ई- पॉस मशीन पर तभी अंगूठा लगाएं जब उन्हें पांचों चीजें गेहूं, चावल, तेल, नमक और चना मिले। कोई भी एक चीज कम होने पर अंगूठा नहीं लगाना है।।
बरेली से कपिल यादव