जिले भर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने झंडारोहण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले शहीदों को याद किया। इसके साथ ही देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के साथ ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिला अधिकारी अविनाश सिंह, सीडीओ देवयानी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीख आदि मौजूद रहे। बही भारतीय चिकित्सा संघ की जिला शाखा मे बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईएमए. भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया। अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और अनुसंधान के माध्यम से हम चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बना रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमोद माहेश्वरी, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. जीएस सलूजा, डॉ. विवेक मिश्रा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *