जिले के 82 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलेगी प्रसव की सुविधा

  • प्रत्येक प्रखंड में लगभग 5 एल वन प्रसव केंद्र 
  • सहरंचिया औराई में हुआ प्रथम प्रसव 

मुजफ्फरपुर/बिहार- जिला एवं प्रखंड स्तरीय सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से प्रसव के भार को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एल वन प्रसव केंद्र खोले गए। इतने बड़े स्तर पर प्रसव केंद्र खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रसव कराने में अब ज्यादा सहूलियत होगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने कहा कि ग्राम स्तर पर ही प्रसव की सुविधा बहाल करने के लिए इस तरह की व्यवस्था का सुझाव विभाग की तरफ से आया था। इसमें प्रसूताओं  के लिए दो से चार बेड की व्यवस्था होती है। इसके कार्यकाल की अवधि सुबह आठ बजे से 4 बजे तक है। मंगलवार को ही औराई के सहरंचिया में एक बच्चे का जन्म हुआ। 

स्किल्ड नर्स भी रहेंगी मौजूद 

डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया  कि इन एल वन प्रसव केंद्रों में प्रसव के लिए स्किल्ड नर्स भी  मौजूद रहेंगी। इसके अलावा चिकित्सकों की भी ड्यूटी रहेगी। प्रसव में किसी तरह की परेशानी होने पर पीएचसी या सदर अस्पताल में रेफर किया जाएगा। एम्बुलेंस की व्यवस्था भी इन जगहों पर मिलेगी।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *