हरदोई – देश मे जारी लॉक डाउन के दौरान कई परिवारों के सम्मुख रोजी रोटी जुटाने का संकट आ गया है। ऐसे परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु कई सामाजिक संस्थाओं एवं सक्षम व्यक्तियों ने पहल भी की है।
मंगलवार को इसी उद्देश्य से रोज कमाकर खाने वालों को तत्कालिक राहत पहुंचाने हेतु सहकारी बैंक हरदोई के जिला संचालक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद हरदोई के ग्राम इटौली एवं लहराई सहित कई ग्रामों के लगभग एक सैकड़ा से अधिक परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर संचालक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये अपने घरों में सीमित रहने के साथ ही सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु ग्रामवासियों को जागरुक भी किया।
- हरदोई से आशीष सिंह