आजमगढ़। जिला वालीबाल संघ की बैठक रविवार को सचिव वीरेन्द्र सिंह के सिधारी स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के संरक्षक बिजेन्द्र सिंह ने किया। अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि स्टेट चैम्पियनशिप का आगाज 11 दिसम्बर से अम्बेडकर नगर मे हो रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक जिलों की सर्वश्रेष्ठ टीमों का चुनाव किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी दो दिसम्बर से जिला स्तरीय चैम्पियनशिप का आयोजन मेहता पार्क में होना सुनिश्चित है। जिसके आधार पर जिले की टीम का चयन किया जायेगा। यहीं टीम स्टेट चैम्पियनशिप आजमगढ़ का नेतृत्व करेगी। जिला वालीबाल संघ के संरक्षक डा विनय यादव ने कहा कि इस चैम्पियनशिप हेतु जिले की सभी टीमों से बेहतर खिलाड़ी का चयन किया जायेगा।
संघ के सचिव वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए आर्थिक मजबूती हेतु जिले के सम्मानित व प्रतिष्ठित लोगों से यथोचित सहयोग लिया जायेगा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा प्रवेश सिंह ने कहा कि खेल लोगों को अनुशासनित रखता है। किसी भी आयोजन को करने के लिए आर्थिक व सामाजिक समर्थन की आवश्यकता होती है। इसलिए आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुट जायें ताकि इस आयोजन को सफल बनाया जा सके। अध्यक्षीय संबोधन में बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि वालीबाल के क्षेत्र में आजमगढ़ के युवाओं ने हमेशा अपना नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री सिंह ने जनपद के खेल प्रेमी युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले के लिए एक बेहतरीन टीम देने का काम करें ताकि प्रदेश में आजमगढ़ का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर प्रह्लाद पांडेय आरिफ खान डा0 दिनेश सिंह अरसद नसीम हरेन्द्र सिंह रविकांत यादव खुर्शीद अहमद शशिकांत यादव देवेन्द्र यादव गुलाब पूरी उमेश गुप्ता दिनेश यादव रत्नपाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़