बरेली। सोमवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी मे भी मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। सबसे अधिक समस्या मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच कराने को लेकर हुई। यहां 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद भी जब मरीजों की जांच नही हुई तो बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी से तीखी नोकझोंक हो गई। आधे घंटे तक हंगामा हुआ। सुरक्षा कर्मी के कई बार समझाने के बाद मरीज माने। बावजूद इसके सभी मरीजों की जांचें नहीं हो सकी। अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड जांच करने के लिए सिर्फ एक ही मशीन है। सोमवार को 80 से अधिक मरीजों की जांच होती है लेकिन इससे अधिक संख्या होने पर मरीजों को अगले दिन की तिथि दी जा रही है। रेडियोलॉजिस्ट की ओर से सीएमएस को एक अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पुराना शहर निवासी रेखा ने बताया कि उन्होंने सुबह 10 बजे ओपीडी मे डॉक्टर से परामर्श लिया। अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 10:30 बजे पर्चा कक्ष के अंदर स्टाफ को दिया लेकिन 12 बजे तक भी उनकी जांच नही हो सकी थी। रबड़ी टोला निवासी फराह ने बताया कि वह देवरानी के साथ आई है। 11 बजे पर्चा लगा दिया मगर डेढ़ घंटे बाद उनके मरीज को जांच के लिए अंदर बुलाया।।
बरेली से कपिल यादव