बरेली। आचार संहिता लागू होने से पहले जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाकर आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पास करा लिया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं में करीब 44 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। वही पिछले साल हुए बजट में आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक बेहद अनुशासित रही। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता मे मंगलवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मैफेयर लॉन में सम्पन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सभी सदस्यों से कहा जो भी समस्या है। उसको पत्र के माध्यम से लिखित रूप में उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें प्राप्त हुई है। उनका 15 दिन के अंदर निस्तारण किया जाए। रश्मि पटेल ने जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट 2021-22 तथा मूल बजट 2022-23 सदन के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। सदन में चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि पुनरीक्षित बजट 41 करोड़ एवं मूल बजट 44 करोड़ प्रस्तुत किया गया जिस पर सदन ने सर्वसम्मिति से अनुमोदन प्रदान किया। बैठक मे जिला पंचायत के सदस्यों से वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु उनके क्षेत्र में 10 ग्रामों का चयन कर प्रस्ताव मांगे गये। जिससे कि इन ग्रामों में एलईडी लाईट लगवाई जा सके। जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार ने सदन में प्रस्ताव रखा कि जिला पंचायत का कार्यालय भवन लगभग 80 से 82 वर्ष पुराना है तथा आवागमन ने अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस कारण जिला पंचायत के कार्यालय को डोहरा रोड स्थित मार्ग पर हस्तानांतरित करने के साथ साथ जिला पंचायत को कार्यालय के स्थान पर भव्य व्यवसायिक काम्प्लैक्स का निर्माण कराया जाये। जिससे कि जिला पंचायत की आय में वृद्धि हो सके। सदस्य निरंजन यदुवंशी ने जिला पंचायत के जगतपुर स्थित तथा नेशनल हाईवे पर तहसील फरीदपुर में जिला पंचायत की भूमि पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाए। बैठक के अंत मे अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। बैठक मे विधायक बहोरन लाल मौर्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
