मुज़फ्फरनगर – जहां एक तरफ पूरे देश में सभी बहने अपने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांध रही थी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न मामलों में जेल गए व्यक्तियों की बहनों ने जिला कारागार पहुंचकर अपने अपने भाइयों की सूनी कलाइयों पर राखी बांधकर इस पवित्र त्यौहार को मनाया ।
जेल प्रशासन की तरफ से इस त्यौहार के लिए जहां व्यापक प्रबन्ध किये गए थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी जेल गेट से लेकर जेल परिसर तक काफी चौकसी बरती गई । जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने बताया की हमारे यहां सुबह से ही महिलाओं की काफी भीड़ लग गई थी।जिस पर हर महिला , युवती व सभी बहनो को उनके भाइयों से मिलवाया गया और साथ ही साथ इस भाई बहन के पवित्र त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।सुरक्षा के लिहाज से आज अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों को लगया गया था।जो जेल में आने वाली हर महिला , युवतियों की बारीकी से तलाशी के साथ ही अंदर जाने दे रही थी वहीं शासन के निर्देशनो का भी बखूबी पालन किया गया है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट