जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बन्दियों हेतु किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन

आजमगढ़- कारागार में निरूद्ध बन्दियों के शारीरिक, मानसिक सुधार व विकास तथा उन्हे स्वस्थ रखने के उद्देश्य से डेन्टल कालेज चण्डेश्वर के चेयरमैन डा0 कृष्णमोहन त्रिपाठी एवं महामृत्युन्जय हास्पिटल के डायरेक्टर प्रहलाद शर्मा के सौजन्य से जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बन्दियों हेतु महामृत्युन्जय हास्पिटल व डेन्टल कालेज की चिकित्सकीय टीम द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सकीय टीम द्वारा बन्दियों के दांत संबंधित बीमारियों का परीक्षण व उपचार किया गया। दांतों, मसूड़ों को स्वस्थ रखने के उपाय बताये गये, आवश्यकतानुसार बन्दियों के दांतों की सफाई व आपरेशन भी किया गया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया तथा आवश्यकतानुसार बीपी नापा गया, ब्लड की जांच कर उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 रेखा वर्मा द्वारा मण्डल कारागार की समस्त महिला बन्दियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा भी दिया गया। चिकित्सा शिविर में कुल 185 बन्दी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र द्वारा बन्दियों के कल्याण हेतु कारागार में चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने हेतु चिकित्सकीय टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जेलर भूपेष कुमार सिंह, डिप्टी जेलर डा0 देव प्रभाकर, सुधाकर राव गौतम, श्रीधर यादव, फार्मासिस्ट सुरेश चन्द्र वर्मा, वृजेन्द्र कुमार सहित कर्मचारीगण तथा बन्दीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *