बरेली। जिला अस्पताल मे ओपीडी के बाहर मंगलवार को मोटरसाइकिल खड़ी करने पर सुरक्षा गार्ड ने तीमारदार के पैर मे डंडा मार दिया। इसका तीमारदार ने विरोध किया और जमकर हंगामा हुआ। मरीज देख रहे डॉक्टर और स्टाफ ओपीडी के बाहर एकत्र हो गए और अन्य सुरक्षा गार्ड भी मौके पर आ गए। स्वास्थ्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। सुभाषनगर निवासी पप्पू अपने एक रिश्तेदार को दिखाने के लिए जिला अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे। उन्होंने जानकारी के अभाव के चलते अपनी बाइक ओपीडी के बाहर खड़ी कर दी। इतने मे सुरक्षा गार्ड ने तुरंत गाड़ी हटाने को कहा। पप्पू बाइक हटाते कि इतने मे ही गार्ड ने उनके पैर मे डंडा मार दिया। इसका विरोध उनके साथ आई पप्पू की पत्नी ने किया। दोनों ही पक्षों मे जमकर नोकझोंक हुई। जानकारी मिलने पर एडीएसआईसी कार्यालय से मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एलके सक्सेना पहुंच गए और मामला शांत कराते हुए सुरक्षा गार्ड को मरीजों से सुगम व्यवहार करने को कहा और भविष्य मे इस प्रकार की चूक पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।।
बरेली से कपिल यादव