जिला अस्पताल मे ओपीडी में उमड़े मरीज, पर्चा काउंटर पर मारामारी

बरेली। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ उमड़ी, इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार की चपेट में मिले। इसके साथ ही त्वचा और पेट संबंधी संक्रमण के मरीज भी रहे। सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में मरीज बड़ी संख्या में एकत्र होना शुरू हो गए थे लेकिन मरीजों के लिए निर्धारित 8 पर्चा काउंटर भी कम पड़ गए। परिसर के बाहर तक मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुईं नजर आई। ऐसा ही हाल 300 बेड अस्पताल स्थित एआरवी केंद्र पर रहा। यहां सोमवार को 250 से अधिक मरीजों को एआरवी लगाई गई। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुपालन में बुखार रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते ओपीडी परिसर में इस सप्ताह से ही फीवर डेस्क बनाई जाएगी। यहां एक टीम तैनात रहेगी जो हर बुखार रोगी की स्क्रीनिंग करेगी। मलेरिया या डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत मरीज की जांच की जाएगी। बताया कि सोमवार को कुल 1876 नए रोगियों का पंजीकरण हुआ और इससे अधिक संख्या में पुराने रोगी भी इलाज के लिए पहुंचे। वही सीएमओ कार्यालय मे सोमवार को लगे शिविर में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। यहां दिव्यांगों के बैठने के लिए न तो पर्याप्त कुर्सियां हैं और न ही शिविर में पहुंचने के लिए रैप बनी हुई है। जिसके चलते दिव्यांग जमीन पर बैठक कर रही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बीते 10 साल से भी अधिक समय से सीएमओ कार्यालय में दिव्यांगों के लिए शिविर लग रहा है। अव्यवस्थाओं की तमाम शिकायतें भी सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *