जिला अस्पताल में दवा लेने आये मरीजो ने किया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

बरेली। जिला अस्पताल में मंगलवार को लाइन लगाने को लेकर मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लाइन में आगे लगने की बात पर मरीज आपस में झगड़ने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर शांत किया। जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार के रोगियों की संख्या बढी है। जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की लंबी लंबी लाइन लग रही है। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बराबर में देखे जा रहे बुखार के मरीजों का चेकअप करते डॉक्टर केके अग्रवाल दवा लिख रहे थे। इस दौरान कुछ मरीज सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए अपने से आगे लाइन में मरीजों को धक्का मुक्की कर रहे थे। जिस पर मरीजों में कहासुनी हो गई। लोगों में विवाद देखते हुए डॉक्टर ने प्रभारी सीएमएस डॉक्टर हर्षवर्धन को जानकारी दी। डॉ हर्षवर्धन ने अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों को मौके पर भेज दिया। पुलिसकर्मियों ने मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उचित दूरी बनाए रखने को भी कहा। उसके बाद डॉ अग्रवाल ने मरीजों का परीक्षण करना शुरू किया। प्रभारी सीएमएस डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि मौसम में बदलाव होने की वजह से बुखार के मरीज अधिक आ रहे है। जिसको देखते हुए दो डॉक्टरों को तैनात किया गया है जो वारी वारी से मरीज देखकर दवाइयां लिख रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *