बरेली। एडी हेल्थ डॉक्टर जावेद हयात ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अस्पताल के मेडिकल वेस्ट को इधर उधर न फेंककर डस्टबिन में ही डाली जाए। शौचालयों में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। लखनऊ से स्थानांतरण होकर आए अपर निदेशक चिकित्सा डॉ जावेद हयात ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। एडी हेल्थ के अचानक जिला अस्पताल पहुंचने से डॉक्टरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वह सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां मेल वार्ड पूरी तरह बंद था। वही फीमेल वार्ड में तीन महिला रोगी भर्ती मिले। जिनसे जानकारी ली कि खाना रोज समय से मिल रहा है। जिसमें दो ने बताया कि मंगलवार की सुबह ही भर्ती हुए हैं। सोमवार के भर्ती मरीज ने बताया कि उसे सोमवार की शाम से खाना मिलना शुरू हो गया है। एडी हेल्थ को शौचालय निरीक्षण के दौरान रोशनी का अभाव देखा गया। उन्होंने रोशनी की व्यापक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इमरजेंसी मेल वार्ड में 5 मरीज मिले। जहां उनसे उनकी बीमारी की वजह जानकर ठीक से इलाज हो रहा है या नहीं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल वेस्ट को अनावश्यक रूप से इधर उधर न फेकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएमएस डॉक्टर हर्षवर्धन सहित तमाम डॉ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव