जिलाधिकारी ने जीविका हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन, निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

  • इमरजेंसी सर्विसेज पर चिकित्सकों की चल रही ट्रेनिंग का भी लिया हाल
  • नए एमसीएच बिल्डिंग का किया मुआयना

वैशाली/बिहार- अब सदर अस्पताल में किसी भी चिकित्सकीय कार्य के लिए अनजान की तरह भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए जीविका द्वारा स्थापित मे आई हेल्प यू डेस्क मदद करेगी। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने इसका उद्घाटन गुरुवार को किया। यह हेल्प डेस्क सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगी। उद्घाटन के साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में चल रहे नवीन कार्यों का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नए बने एमसीएच बिल्डिंग में स्थित ओटी रूम, लेबर रूम, एनआरसी एवं ब्लड बैंक का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे पर निर्माण सामग्री को बिखराव को ठीक करने का भी आदेश दिया। वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में चल रहे इमरजेंसी सेवा को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों के तीसरे बैच के प्रशिक्षण में रुचि दिखाते हुए इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का भी निर्देश दिया। मालूम हो कि जिले में आकस्मिक चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों को पहले फेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
 
सौंदर्यीकरण पर दिया जोर:

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य को देखने के बाद इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने गार्डन के कार्यों को सही एवं मूर्त रूप देने में भी तेजी का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में अन्य निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, केयर के डीटीएल सुमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *