*जिला कारागार सोनभद्र में कैदियों को हुनरमंद कर विकास के मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी
सोनभद्र- जिला कारागार सोनभद्र में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिला कारागार में निरूद बंदियो को स्वाबलम्बी बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन हुआ जिसमे उनके कौशल के हिसाब से कैदियो रोजगार के अवसर मिलगे जेल के अंदर रहने व जेल के बाहर जाने पर हुनरमंद होने से रोजगार कर अपने परिवार बच्चों का भरण पोषण कर सकने के समकक्ष होगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा,नार्दर्न कोल फील्ड सिगरौली के महाप्रबंधक सीएसआर ए पाठक,एवम् अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया की नार्दर्न कोल फील्ड सिंगरौली द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत सहयोग से स्थापित किया है,जिसमें शुरुआत में 14 सिलाई मशीन एवम् अन्य सहायक सामग्री प्रदान की गई है।जिनकी मदद से बन्दियो को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वाबलम्बी बनाने एवम् कारागार में निरुद्ध रहने के दौरान भी उनकी आय बढ़ाने में मददगार होगा! इस अवसर पर नार्दर्न कोल फील्ड सिगंरौली के महाप्रबंधक(सीएसआर)ए पाठक,,नोडल अधिकारी दिलीप कुमार सिंह,जय ज्योति इन्टर कालेज गुर्मा, के प्रधानाचार्य डीएन मिश्र,जेलर रमाकान्त,व डिप्टी जेलर व नार्दर्न कोल फील्ड सिगरौली के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट धन्यवाद प्रकट किया।
सोनभद्र- गुरमा संवाददाता (दीपक कुमार/कृष्णा प्रसाद)