जिलाधिकारी ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर मालार्पण कर मनाया शहीदी दिवस

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर काकोरी कांड के अमर शहीदों पंडित राम प्रसाद विस्मिल ठाकुर रोशन सिंह व अशफ़ाक़ उल्ला खान के वलिदान दिवस को आज उनकी जन्म स्थली शाहजहाँपुर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा आज सुबह से ही अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर मालार्पण किया गया तथा अशफ़ाक़ उल्ला खान की मजार पर चादर पोशी की गई विस्मिल स्मारक पर जहाँ संकल्प संस्था शुद्धि हवन का आयोजन किया गया वही शहीद अशफ़ाक़ उल्ला की मजार पर कुरान ख्वानी व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि आज देश की आजादी में अहम किरदार निभाने वाले काकोरी कांड के महानायको के वलिदान दिवस को हम लोग शहीदी दिवस के रूप में मना रहे है आज के दिन सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है ।उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को जरूरत है वीर शहीदों के आदर्शों पर चलने की किन परिस्थितियों में लड़कर देश को आज़ाद कराया उनके वलिदान से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।

शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खान के पौत्र जिनका नाम उनके नाम पर ही रखा गया है ने बताया कि जंगे आज़ादी में अहम किरदार निभाने वाले काकोरी कांड के महानायक का नाम पाठ्यक्रम में ना आने के कारण आज का युवा उन्हें भूलता जा रहा है इस ओर शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है और सबसे बड़ी बात जिन अमर शहीदों ने बिना किसी लालच के हसते हसते अपने प्राणों को बलि दे दी आज उसमे ठाकुर रोशन सिंह के गाव तक जाने को सड़क नही है स्मारक बनाने के स्थान पर शहीद बिस्मिल का पैतृक घर अबैध कब्जेदारों के कब्जे में है और शाहीद अशफ़ाक़ की मजार की हालत जीर्ण शीर्ण है जबकि यहां ग्रह मंत्री तक आ कर स्मारक बनाने को फंड की घोषणा कर चुके है इससे शासन प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई पड़ती है।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *