आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जीजीआईसी आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कक्षाओं में जाकर छात्राओं से प्रश्न भी पूछे गये, जिसका छात्राओं द्वारा सही उत्तर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल परिसर के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा जीजीआईसी के प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में राजकीय विद्यालयों में जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जीजीआईसी में जूडो-कराटे के प्रशिक्षण हेतु 40 छात्राएं नामित हैं। जिलाधिकारी द्वारा जूडो-कराटे के प्रशिक्षण को देखा गया, जिसमें 20 छात्राएं उपस्थित पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जूडो-कराटे के प्रशिक्षण में सभी छात्राओं को उपस्थित रहने हेतु जीजीआईसी के प्रधानाचार्या को निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जूडो-कराटे के प्रशिक्षक से कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग के साथ करायें, जिससे छात्राएं आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो सके तथा उनका मनोबल बढ़ सके। इस अवसर पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सुधा सिंह सहित अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़