आजमगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को अगस्त 2020 तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए शासन व प्रशासन स्तर पर मॉनीटरिग की जा रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण प्रगति संबंधी बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सीआरओ को निर्देशित किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तीन पैकेजों में जहां-जहां छोटे-छोटे विवाद हैं, उनको सुलह-समझौते के आधार पर भू-स्वामियों से वार्ता कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य अगस्त 2020 तक पूर्ण कर चालू किया जाना है। इसलिए कार्याें में तेजी लाएं। उन्होंने एक्सप्रेस-वे के कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारी को भी निर्देश दिए। इस अवसर पर यूपीडा के सलाहकार जेपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, तहसील सदर, बूढ़नपुर व सगड़ी के एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर थे।
रिपोर्ट -:राकेश वर्मा आजमगढ़